अशोकनगर। जिला एसपी ने महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए नवाचार करते हुए दो साइकिल सवारों को ग्रामीण क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, जो गांव-गांव पहुंच कर लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे.
लोगों को जागरूक करेंगे साइकिल सवार महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए अशोक नगर एसपी ने नवाचार शुरू किया है. जिसमें साइकिल पर सवार होकर पुलिस जवान हरीओम पंत और नगर पालिका कर्मी जितेंद्र कोठारी द्वारा साइकिल से गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक किया करेंगे. एसपी रघुवंश भदौरिया ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बता दें कि आरक्षक व नगरपालिका के समग्र शाखा प्रभारी एक नहीं दो अभियान लेकर गांव में जाएंगे.
पहला महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोगों की जागरूकता और दूसरा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. दोनों ही युवा क्षेत्र के थानों में पहुंचेंगे जहां माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा. इसी के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी व ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी उनके साथ इस मुहिम में शामिल हो सकते हैं. ये युवा महिला सम्मान व सुरक्षा के स्लोगन लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे है, वहीं साइकिल चलाकर जाने का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है तो वहीं हेलमेट लगाकर साइकिल चला रहे युवा लोगों को हेलमेट के प्रति भी जागरूकता प्रदान करेंगे.
इन क्षेत्रों में पहुंचेगी साइकिल रैली
दोनों ही युवा हरी झंडी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना हो गए हैं. इन युवाओं द्वारा चंदेरी, सहराई, मुंगावली, बहादुरपुर, कचनार, राजपुर, पिपरई देहात थानों के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. एसपी रघुवंश भदौरिया ने बताया महिलाओं के प्रति लोगों में सम्मान बड़े व महिला अपराध कम हो, इन सभी को देखते हुए यह नवाचार शुरू किया गया है.