अशोकनगर।जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ईसागढ़ रोड पर पाकरोड और सेमरखेड़ी गांव के बीच एक चबूतरे पर हजारों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं, मान्यता है कि ये चबूतरा देव स्थान है, जिसमें नाग के दर्शन होते हैं. लोगों का कहना है कि चबूतरे के चारों तरफ दरार से देखने पर वहां नाग के दर्शन हो रहे हैं.
चबूरते की दरार से हो रहे नाग के दर्शन, हजारों की संख्या में जुट रहे लोग
अशोकनगर के पाकरोड और सेमरखेड़ी गांव के बीच एक चबूतरे पर नाग के दर्शन के लिए हजारों लोग जुड़ रहे हैं, जाने क्या है पूरा मामला...
चबूतरे के नीचे नाग के दर्शन की जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां नारियल, अगरबत्ती सहित खिलौने और नास्ते की दुकानें भी खोल ली हैं, जिससे ग्रामीणों को नया रोजगार भी मिल गया है. दुकानदार अर्जुन ने बताया कि वह दिन भर में लगभग 2-3 हजार का प्रसाद बेच देता है ओर इसी तरह हर दुकानदार की भी अच्छी बिक्री हो जाती है. अभी नागपेंचमी के मौके पर लगभग 15 दुकाने लगी हुई हैं.
श्रद्धा कहें या अंधविश्वास. लेकिन खेतों के बीच बने देवी देवताओं के चबूतरे के नीचे हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग नाग के दर्शन करने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों से यहां हर दिन श्रदालुओ की संख्या बढ़ रही है. अब ग्रामीणों ने मीटिंग कर देवस्थान पर चबूतरा और धर्मशाला का निर्माण करने का भी निर्णय लिया है.