अशोकनगर। ऑनलाइन ठगी के कई तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद भी लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के फूड विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कल्लू पटेल के साथ भी हुआ है. अज्ञात ठग ने कल्लू पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की. हालांकि जानकारी लगते ही कोतवाली सहित साइबर सेल में इस पूरे मामले की शिकायत की गई है.
आपूर्ति अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लाखों की ठगी! जांच में जुटी पुलिस
अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के फूड विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कल्लू पटेल का अज्ञात ठग ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की.
बता दें कुछ दिन पहले ही कल्लू पटेल अशोकनगर के फूड विभाग में बतौर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए हैं. इसके पहले वे छतरपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन उनके दोस्तों के माध्यम से कल्लू पटेल को जानकारी लगी, कि किसी व्यक्ति द्वारा उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है और मैसेज कर ठग द्वारा पैसे की मांग की जा रही है.
दोस्तों से मिली जानकारी के बाद जब पटेल ने फेसबुक पर अपने नाम को सर्च किया तो उसमें कल्लू पटेल के नाम से फर्जी आईडी एकाउंट मिला. और फर्जी आईडी से पटेल के सभी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है. इसके साथ ही मैसेज में दोस्तों को अकाउंट नंबर देकर आवश्यक कार्य के लिए पैसे डालने की बात कही गई हैं. फिलहाल पुलिस सहित साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.