मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिस - ईश्वरखेड़ी

अशोकनगर के ईश्वरखेड़ी गांव में सोमवार की देर रात पति-पत्नी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि दंपति ने फांसी क्यों लगाई,

Couple commits suicide by hanging due to mutual dispute in ashoknagar
आपसी विवाद के चलते दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 13, 2020, 6:37 PM IST

अशोकनगर। जिले के कचनार इलाके में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने पति-पत्नी का पोस्टमार्टम करवा कर दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि कचनार थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वरखेड़ी में सोमवार देर रात एक नव दंपति विक्रम और पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी, और दोनों की 10 माह की बेटी भी है. परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था,

इस मामले में मृतक विक्रम के पिता ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय वह अशोकनगर में थे. और उनकी पत्नी और बेटी खेत में किसी काम से गए हुए थे. जब लौटकर बेटी ने घर आकर देखा तो दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, बेटी की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

वहीं एएसपी प्रदीप पटेल का कहना है कि आत्महत्या करने के पीछे पति पत्नी के बीच अनबन का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल दोनों का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. और पुलिस इस मामले में आगे की जांच करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details