मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ पार्षदों का हल्लाबोल, बारिश में भीगते हुए किया विरोध प्रदर्शन - अशोकनगर न्यूज

अशोकनगर में वार्ड की सुविधाओं को लेकर पार्षदों ने भीगते बारिश में सीएमओ के खिलाफ विरोद प्रदर्शन किया. उन्होंने वार्ड में लाइट लगाने की मांग की है.

धरना प्रदर्शन पर बैठे पार्षद

By

Published : Jul 25, 2019, 9:00 PM IST

अशोकनगर। वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने बारिश में भीगते हुए नगर पालिका के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कई बार शिकायत करने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो पार्षदों ने इस तरह विरोध जताया.


दरअसल, तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ के द्वारा 25 लाख रुपए के लाइट के सामान की खरीदी की गई थी. इसी दौरान नपा सीएमओ बीडी कतरोलिया और नपा अध्यक्ष सुशील साहू के बीच विवाद हो गया था. जिसके चलते लाइट के सामान को नगर पालिका में रखकर बाहर से ताला डाल दिया गया था. पार्षदों का कहना है कि 1 साल से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी वार्ड में लाइटें नहीं लगाई गई है.

धरना प्रदर्शन पर बैठे पार्षद


लिहाजा पार्षदों ने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर पार्षदों ने बारिश में भीगते हुए नगर पालिका के बाहर धरना प्रदर्शन किया. पार्षदों का कहना है की नगरपालिका सीएमओ स्टोर रूम में ताला लगे होने की बात कहकर टाल देतें हैं. हालांकि सीएमओ द्वारा दो दिन में लाइट लगाने का आश्वासन देने के बाद पार्षदों ने धरना खत्म कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details