मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स का फूलों के साथ किया गया सम्मान, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ख्याल - Police personnel honored with flowers

ब्रह्मकुमारी सेवा समिति, आरएसएस और अन्य सामाजिक संगठनों ने गांधी पार्क में उपस्थित पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा गया, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो.

Police personnel honored with flowers
पुलिस कर्मियों के सम्मान में पुष्प वर्षा

By

Published : May 20, 2020, 2:50 PM IST

अशोकनगर। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की विकराल स्थिति में भी जिले के लोगों को बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों का गांधी पार्क में पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया. सम्मान कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मी और समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समझाइश भी दी गई. कार्यक्रम खत्म होते ही सभी कोरोना वॉरियर्स को उपहार भेंट किए गए.

लगभग 2 माह से देश भर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसेक बचाव के लिए लगातार लॉकडाउन का सिलसिला जारी है. कुछ हद तक कोरोना वायरस पर काबू पाया गया है, पुलिस बल का महत्तवपूर्ण सहयोग रहा. इन्हीं के बदौलत ही लोगों ने सतर्कता बरती है. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने सहित बाइक पर एक ही व्यक्ति के होने की हिदायत दी गई, ताकि कोरोना के खतरे से बचा जा सकें.

सामाजिक संगठन की पदाधिकारी सुषमा गोयल ने बताया कि, 2 माह से कोरोना योद्धाओं के चलते जिले भर के लोगों को कोरोना से लड़ने की सीख मिली है. लगभग 2 माह से लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपना घर परिवार छोड़ लोगों की सुरक्षा में डटे हैं. भूखे- प्यासे जरूरतमंद और असहाय लोगों को इस दौरान मुफ्त में खाना खिलाने का कार्य भी पुलिस बल द्वारा किया जा रहा है. इसलिए इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना उनके हौसलों को बुलंद करना है, ताकि इस विषम घड़ी में कोरोना बीमारी से लड़ा जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details