अशोकनगर। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अशोकनगर से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 83 हो चुके हैं. बुधवार को पाए गए दो कोरोना संक्रमितों में एक जेल में बंद कैदी, तो दूसरा श्री कृष्ण संस्थान के पास का रहने वाला व्यक्ति हैं. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाल कर लोगों की जांच करने में जुटा है. संक्रमित मरीजों के परिवार को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
अशोकनगर में पाए गए कोरोना के दो नए मामले, एक कैदी निकला पॉजिटिव - अशोकनगर में कोरोना संक्रमण
बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में अशोकनगर में दो नए कोरोना के सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 83 हो चुके हैं.
बता दें, युवक के पास नशीला पदार्थ मिलने के बाद, 26 जुलाई को अशोकनगर जेल में भेजा गया था. जिसके बाद उसकी एमएलसी जांच के साथ कोरोना की जांच भी की गई थी. रिपोर्ट आने के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हलांकि अभी तक युवक को आम कैदियों के साथ नहीं रखा गया था, अब उसे जेल में बनाए गए क्वारंनटाइन सेंटर में रखा गया है. सीएमएचओ डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया की, कैदी को जेल ले जाने के पहले जिला अस्पताल में उसकी कोरोना की जांच की जाती है. जिसके बाद उसे जेल ले जाया जाता है. वहां भी उसे अलग से क्वारंनटाइन सेंटर में रखा जाता है, जिससे कैदी अन्य कैदियों के संपर्क में नहीं आ पाते.
बता दें, बुधवार को जारी मध्य प्रदेश की हेल्थ बुलेटिन के आधार पर अशोकनगर में अब तक कुल 83 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमे से 71 मरीज रिकवर होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकी अभी तक कोरोना से 2 मरीजों की जान जा चुकी है. जिले में कुल कोरोना के 10 एक्टिव मामले बचे हैं.