मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से हुई वृद्धा की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

अशोकनगर जिला अस्पताल में देर रात एक वृद्ध महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Negligence regarding Corona in Ashoknagar
अशोकनगर में कोरोना को लेकर लापरवाही

By

Published : Aug 13, 2020, 1:52 PM IST

अशोकनगर।लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने गुरुवार को जिले में एक और जान ले ली. जिला अस्पताल में देर रात एक वृद्ध महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. महिला को आईसीयू वार्ड में रखा गया था. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अशोकनगर में कोरोना को लेकर लापरवाही

वृद्धा को सर्दी जुकाम के चलते जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने की वजह से डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट कराया. देर रात जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतका के परिजनों का कहना है कि, मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती करने के पहले ना तो बेड को सेनेटाइज किया गया और ना ही किसी तरह का साफ सफाई की गई. आईसीयू वार्ड में कोई भी अंदर आता जाता रहा. फिर भी प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई. वहीं मामले में प्रभारी सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि, मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें ऑक्सीजन देने का पूरा प्रयास किया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

अशोकनगर जिले में कोरोना संक्रमण से 4 मौत हो चुकी है. जिसमें तीन मौतें जिले के बाहर के अस्पतालों में हुई हैं. बीते रोज हुई महिला की मौत कोरोना से जिले के अंदर यानी जिला अस्पताल में हुई पहली मौत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details