अशोकनगर। शाडोरा के मंच से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुत्ता वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा की ''जनता में लहर है बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, कुत्ते नहीं इंसान चाहिए''.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, तब उनका देशभर में सम्मान होता था. लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद ही शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विभीषण कहा. इसके बाद उन्होंने मंच से खुद को टाइगर और काला कौआ बताया. वहीं आज अशोकनगर के साडोरा में मंच से उन्होंने खुद को कुत्ता कहा.
कुत्ते नहीं इंसान चाहिए
शहरयार खान ने कहा कि अब अगर वह ऐसा मानते हैं तो यह बात स्वीकारना चाहिए. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस तरह की बातों का समर्थन नहीं करती है, अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो यह स्वीकारना चाहिए. खान ने कहा की जनता में लहर है की ''बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए कुत्ते नहीं, इंसान चाहिए''
सिंधिया ने चुनावी सभा में खुद को कहा कुत्ता
दरअसल, अशोकनगर के शाडोरा में चुनावी सभा को संबोधित करते वक्त सिंधिया ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कुत्ता वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने मंच से कहा कि "सुन लीजिए कमलनाथ जी कि हां मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक ये जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हूं, मैं सेवा करता हूं. हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं. क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है, और जो उसके मालिकों के साथ भ्रष्टाचार करेगा, गलत करेगा उसे कुत्ता काटेगा भी ".
पढ़ें:टाइगर, कौवा के बाद सिंधिया ने खुद को बताया कुत्ता, कहा- अब ये काटेगा भी
आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा था कुत्ता
कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णन अशोकनगर के तुलसी पार्क पहुंचे थे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कृष्णन ने कहा था कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मुझे याद आ रहा है कि अशोकनगर विधायक का नाम भी सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करने का मन कमलनाथ बना चुके थे. लेकिन जिस तरह पिल्ले की रक्षा कुत्ता करता है, इसी तरह उसकी किसी ने रक्षा कर ली थी. पहले तो उसे बचा लिया गया था, लेकिन 10 तारीख को जब वोट सेरेमनी खत्म होगी, तो एक हफ्ते में यह जेल के अंदर होगा.
पढ़ें:कंस-शकुनि-मारीच से भी बढ़कर हैं कलयुग के मामा शिवराज- आचार्य प्रमोद कृष्णम
सिंधिया ने खुद को कहा था काला कौआ
वहीं इससे पहले 12 अक्टूबर को अशोकनगर के ही शाडोर में सिंधिया चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने खुद को काला कौआ कहा था.