मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का सिंधिया को चैलेंज, 35-35 करोड़ में बिके बागी विधायक

कांग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पैसे लेनदेन का आरोप लगाया है. दामोदर ने कहा कि 35-35 करोड़ रूपये में लेनदेन हुआ है और उनके नेता ने भी पैसे खाए हैं.

Congress state vice president Damodar yadav
दामोदर यादव, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष

By

Published : Jul 3, 2020, 3:26 PM IST

अशोकनगर। कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बागी विधायक एवं उनके नेताओं पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने 35-35 करोड़ रुपए लेन-देन के आरोप लगाए हैं. दामोदर यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चैलेंज करते हुए कहा कि उनके नेता ने भी इस गठजोड़ में पैसे लिए हैं, चाहे तो सिंधिया मेरे ऊपर केस कर दें मैं इस बात को साबित कर दूंगा कि पैसे का लेनदेन हुआ है.

दामोदर यादव, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि चाहे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बागी विधायकों को मंत्री बना दे या किसी उच्च पद पर बैठा दे, लेकिन इनकी हार निश्चित है. जनता मन बना चुकी है और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेते हुए कहा कि इन विधायकों की सांठगांठ करने वाले उनके नेता ने भी पैसे का लेनदेन किया है और अगर मेरी बात झूठी निकले तो ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझ पर केस करें. मैं साबित कर दूंगा कि पैसे का लेनदेन हुआ है.

दामोदर यादव ने कहा कि जिन विधायकों की हैसियत 35 हजार रुपए की भी नहीं थी. ऐसे लोगों को 35-35 करोड़ रुपए में खरीदा गया है, लेकिन यह सौदा विधायकों का नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता का हुआ है. जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट इन विधायकों को दिया था. अब उपचुनाव में फैसला जनता ही करेगी कि ऐसे लोगों को जिताना है या हराना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details