अशोकनगर। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासत गर्माने लगी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं के ताबड़तोड़ बयान आना जारी हैं. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने वीडी शर्मा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दलित महिला की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं.
शहरयार खान ने कहा, ''उपचुनाव में दिखती हार से पूरी भाजपा हैरान और परेशान है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मुद्दों को भटकाकर दलित बेटी की आड़ में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. 2018 में भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसी दलित बेटी के अपमान में इनको 'खाने की वस्तु' कहा था, तब इनके ये घड़ियाली आंसू कहां गए थे. उसके लिए आज तक न नरेंद्र सिंह तोमर ने माफी मांगी है और न ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने. ये लोग अब बस चुनाव में जनता को गुमराह कर वास्तविक मुद्दों को भटकाकर चुनावी रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता इनके आंसुओं को देखकर पिघलने वाली नहीं है.''
पढ़ेंः कमलनाथ के बयान पर वीडी शर्मा की आपत्ति, कहा: पीसीसी चीफ ने किया नारी शक्ति का अपमान
शहरयार खान ने कहा, ''कुछ दिनों पहले भाजपा के एक मंत्री ने एक दलित बेटी के लिए जो अशोभनीय और अपमानजनक बात बोली थी, वो कहने में भी शर्म आती है. इनकी कथनी और करनी में साफ फर्क है. जनता को कमलनाथ जी की बात को तोड़-मरोड़कर बताया जा रहा है. अशोकनगर में भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जो बयान दिया है, वह बस जनता को गुमराह करने और मुद्दों को भटकाने का है. हम दलित समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की मात्र शक्ति का आदर और सम्मान करते हैं. मेरा भाजपा से कहना है कि वास्तविक मुद्दों और चुनाव लड़ें, क्योंकि जनता भोली भाली है लेकिन समझदार भी है.''