मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने लगाया बोटी-बोटी करने का आरोप, कांग्रेस MLA बोले- सिद्ध हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा - विधायक गोपाल सिंह चौहान ने एसपी से की मांग

चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने FIR रद्द करने की मांग की है. 1 दिन पहले भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था. इस पर चंदेरी थाने में कांग्रेस विधायक सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

congress mla gopal singh chauhan
कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान

By

Published : Apr 17, 2023, 9:59 PM IST

कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने आरोपों को नकारा

अशोकनगर।चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी द्वारा की गई FIR रद्द करने की मांग की है. चंदेरी विधानसभा में एक डिबेट के दौरान भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ में मारपीट हो गई थी. जिस पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर कांग्रेस विधायक सहित 4 लोगों पर चंदेरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक पर कार्यकर्ताओं की बोटी-बोटी कर देने की बात कहने का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में चंदेरी विधायक ने कहा कि यदि मैंने इस तरह की कोई बात कही है तो मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा और बात झूठी है तो भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि दे दूंगा इस्तीफा: कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी द्वारा मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने भाजपा कार्यकर्ता से अपनी सरकार आने पर बोटी-बोटी करने की बात कही, यह पूरी तरह से निराधार बात है. यदि ऐसा कुछ कहा होता तो डिबेट के दौरान सैकड़ों मोबाइल चल रहे थे. जिसका सबूत अभी भाजपा के पास होता, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह द्वारा मुझे सैकड़ों लोगों के बीच गुंडा कहकर संबोधित किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष के आरोप का खंडन करते हुए कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि यदि मैंने बोटी-बोटी करने जैसी बात का जिक्र भी किया हो तो मैं अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा और यदि यह बात झूठ निकली तो भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

भाजपा नेता ने कहा गुंडा: ज्ञापन के दौरान कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक मौजूद रहे. वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का कहना है यदि एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो कांग्रेस द्वारा धरना आंदोलन जैसे प्रदर्शन लगातार किए जाएंगे. कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा मीडिया एवं पुलिसकर्मियों को एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें डिबेट के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह के द्वारा विधायक को गुंडा कहकर संबोधित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details