अशोकनगर। चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान के मुंगावली में बेतवा नदी पर अवैध उत्खनन के बयान को राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने झूठा और अनर्गल बताया है. उन्होंने कहा कि चंदेरी में ही अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है, अवैध उत्खनन के आरोप लगाने वाले विधायक ने कुछ ही माह पहले अवैध उत्खनन रोकने गए प्रभारी खनिज अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत थाने में करते हुए उनके डर के चलते अधिकारी जिले से चले गए थे.
बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मुंगावली में बेतवा नदी से रेत निकलती है, जिसका उपयोग ग्रामीण खुद के व्यय पर इंदिरा आवास, मकान बनवाने में कर रहे हैं. फिर भी अगर अवैध उत्खनन हो रहा है तो वे कलेक्टर को बोलते, मुझे बताते तो मैं खुद जाकर प्रशासन से कार्रवाई करवाता, लेकिन उपचुनाव से पहले विधायक गोपाल सिंह चौहान के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे अब झूठा और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.