मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद के सामने बैठक में कांग्रेस विधायक ने लगाए अवैध खनन के आरोप, मिला ये जवाब - बीजेपी पर आरोप

अशोकनगर में सांसद केपी यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था, जहां चंदेरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने बीजेपी नेता और प्रशासन पर अवैध उत्खनन में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं.

Congress accuses BJP
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

By

Published : Jul 31, 2020, 2:43 PM IST

अशोकनगर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद केपी यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान चंदेरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने बीजेपी नेताओं और प्रशासन पर अवैध उत्खनन में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं.

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक में चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का ने कहा कि, पिछले 1 साल से अवैध उत्खनन हो रहा है और प्रशासन मौन बनकर तमाशा देख रहा है. इस पर सांसद केपी यादव ने कहा कि, 'साल भर से आपकी ही सरकार थी'. सांसद द्वारा किए गए इस व्यंग पर विधायक ने भी हंसते हुए कहा कि, 'सरकार किसी की भी हो लेकिन गलत तो गलत होता है'. जो हमारी सरकार में अवैध उत्खनन कर रहे थे, वो अब आपकी ही सरकार में शामिल हो गए हैं.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

चंदेरी विधायक ने कहा कि, हजारों ट्राली रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. जिसकी ना तो कोई रॉयल्टी है और ना ही कोई कागजात. बेतवा नदी से हजारों ट्राली रेत चोरी हो रही है, जो करीला रोड और मुंगावली रोड पर इस्तेमाल की जा रही है, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए अवैध उत्खनन के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वहीं चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा की मुंगावली स्मार्ट सिटी बनाने के दौरान बेतवा सहित अन्य नदियों से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है. हजारों ट्राली काली रेत निकाली जा रही है. जिसकी कोई रॉयल्टी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details