मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता गिरीश जैन ने सिंधिया को बताया पद का लोभी, कहा- उचुनाव में जनता देगी जबाव - विधानसभा उपचुनाव

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गिरीश जैन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए उन्हें पद लोभी एवं स्वार्थी कहा है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में जनता बीजेपी को बोट नहीं देगी.

girish jain
गिरीश जैन

By

Published : May 27, 2020, 4:23 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:38 PM IST

अशोकनगर। जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आने लगे हैं. वैसे ही कांग्रेस और भाजपा की राजनीति सामने आने लगी है. कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गिरीश जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया. साथ ही सिेंधिया पर पद लोभी एवं स्वार्थी होने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस नेता गिरीश जैन सिंधिया को बताया पद का लोभी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश जैन ने अपने निज निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई सवाल खड़े किए. यहां तक कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पद लोभी एवं स्वार्थी इंसान बताया.

गिरीश जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार अच्छी भली चल रही थी, लेकिन पद की लालसा के चलते सिंधिया ने केंद्रीय सरकार से मिलकर प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने का काम किया. साथ ही अपने चहेते विधायकों को भी भाजपा में शामिल कराकर सरकार को गिराया. इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि वो स्वार्थी एवं पद लोधी हैं, लेकिन आगामी विधानसभा में उनकी इस हरकत की वजह से जनता उनके विधायकों को भी वोट नहीं देगी, क्योंकि सिंधिया द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया जो जनहित में हो.

इसलिए लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें हराकर घर बिठा दिया है. इसी तरह उपचुनाव में भी भाजपा में शामिल हुए, विधायकों को हार का सामना करना पड़ेगा. जहां एक ओर कांग्रेस नेता गिरीश जैन ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके विधायकों पर कटाक्ष कर रहे हैं. वहीं अशोकनगर में उपचुनाव के दौरान भाजपा का संभावित प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी को बनाया गया है, जिनके सबसे करीबी आशीष जैन हैं, जोकि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश जैन के पुत्र हैं, जबकि गिरीश जैन भाजपा के विधायकों को हराने की बात कह रहे हैं. तो वहीं उनके पुत्र पूर्व विधायक जज्जी के साथ लोगों से वोट मांगने की अपील करते देखे जाते हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details