मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Slam On Scindia: दिग्विजय सिंह का 'महाराज' पर तंज, जिससे चुनाव हारे उसी की गोद में जा बैठे सिंधिया

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह व पूर्व सीएम कमलनाथ आज जनसभा को संबोधित करने अशोकनगर पहुंचे. जहां दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को आड़े हाथों लिया.

Congress Jansabha in Ashoknagar
दिग्विजय सिंह और सिंधिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 4:50 PM IST

सिंधिया पर दिग्विजय का तंज

अशोकनगर। किसी भी राज्य में अगर साल चुनावी हो तो ऐसे में बयानबाजियां होना आम बात है. जरा सा मुद्दा भी बवाल मचा देता है. ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों मध्य प्रदेश की सियासत में देखने मिल रह है. जहां राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे नेताओं पर जमकर जुबानी हमले बोल रहे हैं. एमपी दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया जहां कांग्रेस पर हमला बोलने से पीछे नहीं हट रहे, तो वहीं कांग्रेस भी जवाब देने में पीछे नहीं हट रही. यही हाल अशोकनगर में कांग्रेस की जनसभा में देखने मिला. जहां राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर तंज कसा है.

अशोकनगर में कांग्रेस की जनसभा

चुनाव क्या हारे सिंधिया का मन बैठ गया: दरअसल, कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को अशोकनगर में 'संविधान बचाओ' यात्रा का आयोजन रखा गया. जिसमें प्रमुख रूप से पीसीसी के कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के बड़े नेता अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने राजराजेश्वर मंदिर पहुंच कर पहले तो भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने शहर के बाईपास रोड पर विशाल आम सभा को संबोधित किया. आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि "हमने पार्टी में एक हीरा तराशा था, जिसे चमकाया और वह चमका भी, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में वह रघुवीर सिंह रूसल्ला के बेटे ( डॉ केपी यादव) से चुनाव हार गए. इसके बाद उनका मन बैठ गया, तो मैंने कहा कि मैं भी चुनाव हार गया था, इसमें क्या हुआ."

राजराजेश्वर मंदिर पहुंचे कमलनाथ

यहां पढ़ें...

भगवान भोलेनाथ के कमलनाथ ने किए दर्शन

जिससे चुनाव हारे उसी की गोद में बैठ गए:इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि "योद्धा वही होता है जो हारने के बाद फिर से युद्ध की तैयारी करे, लेकिन यह तो उन्हीं की गोद में जा बैठे. जिनसे चुनाव हारे थे. हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी कि वह जिनसे चुनाव हारेंगे, उन्हीं की गोद में जा बैठेंगे. जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया को दिया, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने दिया. यह सम्मान भाजपा के नेता उन्हें नहीं दे सकते. हम जिसे महाराज कहते नहीं थकते थे, उन्हें आज भाजपा के नेताओं ने भाई साहब बना दिया है." वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी और मुंगावली विधायक व पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने इन दोनों नेताओं पर आदिवासी और मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर कॉलोनी काटने के आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा "यदि कांग्रेस की आती है, तो ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2023, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details