अशोकनगर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कथित तौर पर उनके द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने की बात कही जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस से जिले भर के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए. जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो पर बवाल, कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस से जिले भर के नेता कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो की जांच करानेको लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
जिलेभर से एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बैठक का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें उनके द्वारा स्वीकारा गया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर गिराया गया है.