मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापम जेल प्रहरी विज्ञप्ति का कांग्रेस ने किया विरोध, देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की मांग - Demand to register a case of treason against officials

अशोकनगर में कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की है, कांग्रेस का कहना है कि व्यापम ने जेल प्रहरी पद के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें सिक्किम को भारत से अलग दिखाया गया है. नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग की है.

Congress expressed opposition
कांग्रेस ने जताया विरोध

By

Published : Jul 30, 2020, 5:53 PM IST

अशोकनगर। व्यापम ने जेल प्रहरी पद के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें सिक्किम को भारत से अलग दिखाया गया है. इस मामले के विरोध में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी करने वाले अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग की है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी भी की है.

कांग्रेस ने जताया विरोध

बता दें, व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) भारत भर में रोजगार के लिए परीक्षाएं आयोजित कर योग्य उम्मीदवारों का चयन करती है. हाल ही में व्यापम ने जेल प्रहरी पद के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें भारत के अभिन्न अंग सिक्किम को भारत से अलग करके दूसरा देश दर्शाया गया है. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने विज्ञप्ति जारी करने वाले अधिकारी और जिम्मेदारों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस के पदाधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञप्ति जारी कर उल्लेख किया गया है कि जेल प्रहरी के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को या तो भारत का नागरिक होना चाहिए, या सिक्किम की प्रजा होना चाहिए. इसमें यह दोनों ही विकल्प यह दर्शाते हैं कि सिक्किम राज्य को भारत से अलग हैं. उन्होंने कहा कि इस विज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी इस मामले में जमकर विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details