अशोकनगर। अशोकनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के पहले उन्होंने गाय को बिस्किट खिलाकर आशीर्वाद भी लिया. मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. इस दौरान अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आशा दोहरे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
गाय को बिस्किट खिलाकर कांग्रेस उम्मीदवार ने लिया आशीर्वाद, फिर दाखिल किया नामांकन - मध्यप्रदेश उपचुनाव
अशोकनगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आशा दोहरे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इस दौरान उनकी सास एवं पूर्व पार्षद अनिता जैन भी मौजूद रहीं.
आशा दोहरे ने दाखिल किया नामांकन
नामांकन दाखिल करते वक्त आशा दोहरे की सास पूर्व पार्षद अनीता जैन भी रिटर्निंग कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अपने वकील के साथ बहू आशा का नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान उनके साथ चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान भी मौजूद रहे.