मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर विधानसभाः आशा के हाथ लगी 'निराशा', कहा- जनता के दुलार के लिए आभार

अशोकनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है. अपनी हार का अंदेशा लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे मतगणना केंद्र छोड़कर अपने घर रवाना हो गईं.

Congress candidate Asha dohare
कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे

By

Published : Nov 10, 2020, 4:56 PM IST

अशोकनगर।विधानसभा उपचुनाव में 17वां राउंड होते ही कांग्रेस प्रत्याशी मतगणना केंद्र छोड़कर अपने घर की ओर रवाना हो गईं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने जितना प्यार दिया, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.

कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे

बता दें कि अशोकनगर विधानसभा में कुल 22 राउंड होना था. जिसमें हाल ही में 17 राउंड पूरे होने के बाद भाजपा प्रत्याशी के जीत का अंतर 10 हजार से ऊपर आ रहा था. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे मतगणना स्थल से बाहल निकल गईं. बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला चुनाव था. लेकिन जनता ने मुझे वोट किया है, जो अच्छी संख्या में है. इसलिए मैं शहर की जनता का धन्यवाद देती हूं. अब मौका मिलता रहेगा. हो सकता है मुझसे किसी तरह की कोई कमी रह गई हो, जिसे सुधार करने की कोशिश करूंगी.

बहुमत का समीकरण

  • विधानसभा की कुल सीटें- 230
  • दमोह विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या- 229
  • उपचुनाव- 28 सीटें
  • बहुमत का आंकड़ा-115
  • बीजेपी-107 (बहुमत के लिए 8 सीटें चाहिए)
  • कांग्रेस- 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)

ABOUT THE AUTHOR

...view details