मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, भाई के अपहरण की जताई आशंका - kidnapping of congress candidate brother

अशोकनगर विधानसभा सीट से महिला कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी के समर्थकों पर उनके भाई के अपरहण की आशंका सहित पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

Congress candidate Asha double
महिला कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे

By

Published : Nov 3, 2020, 6:48 PM IST

अशोकनगर। अशोकनगर विधानसभा सीट से महिला कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने भादोंन मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा किया. जहां उन्होंने प्रशासनिक टीम के सामने बीजेपी विधायक के समर्थकों पर अपने भाई के अपरहण की आशंका और पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का गंभीर आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी के भाई का अपहरण का मामला

कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बदसलूकी

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थकों पर अपने भाई आनंद दोहरे को मतदान केंद्र से कहीं और ले जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मतदान केंद्र पर उनका भाई मौजूद था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उनके भाई को घसीटते हुए प्रशासन के सामने से ले जाया गया. इस दौरान वहां पहुंचने पर मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर संदीप चौधरी ने बदसलूकी भी की. सिर्फ इतना ही नहीं धक्का देकर बाहर निकाला.

पढ़े:तीन साल के बच्चे की किडनैपिंग का खुलासा, चचेरा भाई ही निकला मास्टरमाइंड

आशा दोहरे ने कहा, जब भाई के बारे पता लगाने की कोशिश की गई, तो सब इंस्पेक्टर द्वारा किसी भी तरह का विवाद नहीं होने की बात कही, लेकिन इस पर आशा दोहरे का कहना है कि, यहां मेरे भाई को जब घसीट कर लोग ले जा रहे थे, तब प्रशासन सहित मौके पर मौजूद सभी लोगों ने इस घटना को देखा है, लेकिन अब प्रशासन इस पूरी घटना से अनजान बन रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ही पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस डिपार्टमेंट बदनाम हो रहा है.


हालांकि, इस संबंध में सब इंस्पेक्टर संदीप चौधरी ने उन पर लगे आरोपों को नकारा है. उनका कहना है कि यहां मौके पर इतने लोग उपस्थित थे. किसी से भी पूछ लीजिए, किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है और ना ही यहां से किसी व्यक्ति को ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details