अशोकनगर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टियों के नेताओं का आरोप प्रत्यारोप लगाना जारी है. जहां अब कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पर पंचायत सचिवों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. जिले में शनिवार देर शाम एसएफटी टीम को जानकारी मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी जज्जी पंचायत सचिवों के साथ एक मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं. जिसके बाद मौके पर टीम ने छापामार कार्रवाई भी की थी, लेकिन मौके पर उन्हें केवल पंचायत सचिव मिले. जिनके नाम, नंबर नोट कर पंचनामा तैयार किया गया था. हालांकि कांग्रेस ने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें भाजपा प्रत्याशी वेदांत भवन में आते और जाते दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस चुनाव प्रभारी निशंक जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित की जा रही थी. क्योंकि पंचायत सचिव गांव में धुरी का काम करते हैं. इसलिए उन्हें दबाव बनाकर अपने पक्ष में वोट डलवाने के उद्देश्य से ये प्रोग्राम तैयार किया गया था. कांग्रेस का आरोप है कि जैसे ही टीम वेदांत भवन पहुंची, इसी दौरान एसडीएम रवि मालवीय द्वारा भाजपा प्रत्याशी को सूचना पहुंचाई गई है कि हम छापा डालने वाले हैं. जिसके बाद दो मिनट के अंतर से ही भाजपा प्रत्याशी वहां से निकल गए.