अशोकनगर। 'लोकतंत्र बचाओ यात्रा' के दौरान अशोकनगर विधानसभा पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बाबा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले 25 पूर्व विधायकों को गद्दार बताया.
कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा उपचुनाव को लेकर विधानसभा सीटों पर कंप्यूटर बाबा 'लोकतंत्र बचाओ यात्रा' निकाल रहे हैं. जिसमें बाबा उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं, जहां कांग्रेस से इस्तीफा देकर तत्कालीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, इन विधायकों ने जो कृत्य किया है, वो लोकतंत्र के विरोध में है. कंप्यूटर बाबा ने सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा और उन्हें भी गद्दार करार दिया.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, 'यह लोकतंत्र बचाओ यात्रा है. इसलिए पूरा संत समाज सड़क पर उतरा है'. उन्होंने कहा कि, 'जब देश के संविधान के टुकड़े-टुकड़े होने लगे, और लोकतंत्र की हत्या होने लगे. तब पूरा संत समाज मैदान में आ गया है'. उन्होंने कहा कि, 'लोकतंत्र की हत्या करने वाले कुल पच्चीस गद्दार हैं. उन्होंने खरीद-फरोख्त करके कांग्रेस की सरकार गिराई है. जनता की चुनी हुई कमलनाथ सरकार को इन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए गिरा दिया'.
सिंधिया को कंप्यूटर बाबा ने बताया गद्दार
कंप्यूटर बाबा ने सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, 'हमारा देश 100 साल पहले आजाद हो गया था. लेकिन ये वही नस्ल है, जिन्होंने पहले गद्दारी की. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की गलती नहीं, बल्कि उनके खानदान में ही गद्दारी है'.