मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वार्डवासियों ने किया हंगामा, नगर पालिका के खिलाफ की नारेबाजी

जिले के वार्ड क्रमांक 6 और 7 के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वार्ड में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने पर लोग नगर पालिका CMO को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन जब वे नहीं मिले तो लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

Wardmates create ruckus
वार्डवासियों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 21, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:11 PM IST

अशोकनगर। जिले के वार्ड क्रमांक 6 और 7 के करीब तीन सौ से ज्यादा लोग वार्ड पार्षद पति के साथ नगर पालिका पहुंचे. नगर पालिका पहुंचकर लोगों ने वार्ड में पानी, बिजली, सड़क और पीएम आवास की परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपने गए. लोगों ने नगर पालिका CMO पीके सिंह को ज्ञापन देने की बात कही, लेकिन CMO कलेक्ट्रेट में थे, जिसके चलते नगरपालिका के RI शमशाद पठान ने ज्ञापन देने की बात कही गई, जिससे वार्डवासी नाराज हो गए. उन्होंने नगरपालिका और CMO के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नगरपालिका के सामने सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया, जिसके चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. करीब एक घंटे तक सड़क पर चक्काजाम के हालात बने रहे.

वार्डवासियों ने किया हंगामा

मामले की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वार्ड वासियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वार्ड वासियों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. जब नगर पालिका से कोई भी अधिकारी उनसे बात करने के लिए नहीं आया, तो नाराज वार्ड वासियों ने वहां से उठकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वार्ड की महिलाओं का कहना है कि दो वार्डों में से एक भी वार्ड में आवास नहीं बना है. बारिश के मौसम में घरों में पानी भर जाता है, इसी के साथ बिजली, पानी और सड़क की भी बहुत परेशानी है. सड़कों पर अंधेरा होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वहीं पार्षद पति ज्ञान सिंह राजपूत ने बताया कि वह लगातार इन परेशानियों को लेकर कई बार नगर पालिका को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि इन परेशानियों को सात दिन के अंदर दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. वहीं मामले पर नगर पालिका आरआई शमशाद पठान ने बताया कि यदि वार्ड वासियों को परेशानी थी, तो उन्हें बताना था, इस तरह से भीड़ लेकर आना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. RI ने दो दिन में परेशानी को दूर करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details