मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद में प्रशासक का पदभार किया ग्रहण - Collector Dr. Manju Sharma

अशोकनगर पालिका परिषद में आज कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने की औपचारिकताएं समारोह पूर्वक आयोजित की गईं.

Collector took over as Administrator in Ashok Nagar Nagar Palika Parishad
कलेक्टर ने अशोक नगर नगर पालिका परिषद में प्रशासक का ग्रहण कर पदभार

By

Published : Feb 1, 2020, 10:51 PM IST

अशोकनगर।एक महीने से भंग पड़ी अशोक नगर पालिका परिषद में आज कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने की औपचारिकताएं समारोह पूर्वक आयोजित की गई. इससे पहले कार्यभार ग्रहण करने से पहले कलेक्टर ने मंदिर में पूजा अर्चना की.

कलेक्टर ने अशोक नगर नगर पालिका परिषद में प्रशासक का ग्रहण कर पदभार

नगर पालिका पहुंचते ही कलेक्टर का भव्य स्वागत किया गया. रेड कार्पेट बिछाकर कर्मचारियों ने नगरपालिका में कलेक्टर की अगवानी की, साथ ही गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. कलेक्टर ने भी सबका अभिवादन तो स्वीकार किया साथ ही कहा कि वह सख्त अनुशासन पसंद करेंगे. कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने नगरपालिका परिसर का भ्रमण कर कर्मचारियों से मुलाकात की और कार्य का जायजा भी लिया.

कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि वह पूर्व में भी नगरीय प्रशासन विभाग में स्वच्छता के मिशन डायरेक्टर के पद पर काम कर चुकी है. इसलिए उनकी सबसे पहली प्राथमिकता शहर को स्वच्छ बनाने की है. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए नगर पालिका के कार्य की सराहना की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीते कुछ दिनों में जो काम प्रभावित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details