मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर मंजू शर्मा ने शुरू की साइकिलिंग, महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक करना मकसद

महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के लिए कलेक्टर मंजू शर्मा ने साइकिलिंग शुरू कर दी है. बता दें कि क्षेत्रीय विधायक ने भी युवाओं को साइकिल वितरित कर खुद साइकिलिंग शुरू की है.

कलेक्टर मंजू शर्मा ने शुरू की साइकिलिंग

By

Published : Nov 16, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 3:29 PM IST

अशोकनगर। महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर मंजू शर्मा ने भी सुबह साइकिलिंग शुरू कर दी है. कलेक्टर ने बताया कि साइकिलिंग से कई फायदे होते हैं. अगर हम ज्यादा से ज्यादा सफर साइकिल से करेंगे, तो पर्यावरण संरक्षित रहेगा और ईंधन की भी बचत होगी.

कलेक्टर मंजू शर्मा ने शुरू की साइकिलिंग

कलेक्टर मंजू शर्मा ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाएं साइकिल चला लेती हैं, लेकिन उन्हें हिचकिचाहट बनी रहती है, इसलिए कलेक्टर खुद साइकिल चलाकर महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

बता दें कि कलेक्टर मंजू शर्मा सुबह विदिशा रोड पर लगभग 5 किलोमीटर साइकिल चलाती हैं. उनका कहना है कि अशोकनगर में पछार क्लब द्वारा साइकिल अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को भी जुड़ना चाहिए.

Last Updated : Nov 16, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details