मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की मुहिम लाई रंग, साइकिल अभियान से जुड़ने लगी महिलाएं - collector campaign

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कलेक्टर की मुहिम रंग लाई है. आज कलेक्टर के साथ महिलाओं का एक बड़ा काफिला साइकिल अभियान में शामिल हुआ है. महिलाओं के इस काफिले ने साइकिल चलाकर पहले ही दिन 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा सफर तय किया.

साइकिल अभियान से जुड़ी महिलाएं

By

Published : Nov 23, 2019, 1:51 PM IST

अशोकनगर। बीते 4 महीनों से शहर में चल रहे साइकिल अभियान को अब महिलाओं का साथ मिल गया है. कुछ दिन पहले जिले की महिला कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा इस अभियान से जुड़ी थी. उन्होंने महिलाओं से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान भी किया था. महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने की कलेक्टर की ये मुहिम रंग लाई है. आज कलेक्टर के साथ महिलाओं का एक बड़ा काफिला साइकिल अभियान में शामिल हुआ है. महिलाओं के इस काफिले ने साइकिल चलाकर पहले ही दिन 5 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया.

साइकिल अभियान से जुड़ी महिलाएं

पछार क्लब द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बीती जुलाई माह में साइकिल अभियान की शुरुआत की गई थी. इसमें अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने लोगों को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है.

महिलाओं ने भी इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए यह एक अच्छा अवसर मिला है. इससे वह अपने स्वास्थ्य को सही रख सकती हैं. महिलाओं का मानना है कि कलेक्टर द्वारा जिस तरह से आगे आकर मोटिवेट किया गया है, उससे महिलाएं बिना हिचक के इस अभियान में जुड़ सकती हैं. वहीं विधायक जज्जी ने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि हमारी बहनें और माताएं अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details