मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, कहा- वल्लभ भवन पर दलालों का था कब्जा

शनिवार को शिवराज अशोक नगर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने के लिए वोट देने की अपील की. इस बीच उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कांंग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.

CM Shivraj Singh in public meeting
जनसभा में सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Oct 11, 2020, 1:58 AM IST

अशोक नगर। मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए सीएम शिवराज सिंह लगातार धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को शिवराज अशोक नगर विधानसभा के ग्राम सहोदरी पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कांंग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सीएम शिवराज ने कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 माह की सरकार में ऐसा पहली बार हुआ है, कि दलालों ने वल्लभ भवन में अपना कब्जा जमा लिया था. दलाल गली-गली घूमते थे और लोगों से कहते थे कि यदि कोई काम कराना है तो हमें पैसे दो.

वल्लभ भवन पर दलालों का था कब्जा- शिवराज

कमलनाथ के पास पैसे नहीं होने का रोना होता था- शिवराज

किसानों की कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना लगाते हुए कहा कि, 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' वो भी मरी हुई. जिसकी पूंछ पकड़कर कमलनाथ जी घूम रहे हैं और कहते फिर रहे थे कि किसानों का कर्जा माफ कर दिया. इधर किसी भी विकास कार्य को लेकर जब कांग्रेस के विधायक कमलनाथ के पास जाते थे, तो वह हमेशा एक ही रोना रोते थे कि पैसा नहीं है. लेकिन मामा शिवराज सिंह का कहना है कि विकास कार्यों के लिए हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है. क्योंकि जो काम मन में ठाना जाए मन में चाह हो तो हर काम संभव है.

जो किसान नहीं वो किसान का दर्द क्या समझे

शिवराज सिंह चौहान ने एक पुरानी कहावत का प्रयोग करते हुए कहा 'जाके पांव फटे बीमाई, वह क्या जाने पीर पराई' शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशान लगाते हुए कहा कि जिसने किसानों का दर्द ही नहीं देखा हो, जिसके सीने में किसानों को लेकर दर्द ही ना हो. भला वो किसानों की क्या मदद करेगा. जो किसानों की दर्द को समझता है वह पैसे की व्यवस्था करता है.

जनसभा में सीएम शिवराज सिंह

प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि किसानों के लिए मुझे आवश्यकता पड़ी तो और भी कर्ज लूंगा. चाहे कुछ करना पड़े. विकास की गंगा किसान और गरीबों का कल्याण करने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, कि मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान है. क्योंकि लोग कहते थे कि भगवान राम मंदिर नहीं बन सकता लेकिन अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.

इससे पहले अशोकनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम सहोदरी में आम सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने के लिए वोट देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details