अशोकनगर।मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जनता से रूबरू होने के लिए मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह पहुंचे. इस दौरान मंच पर अचानक रोती बिलखती एक बेटी पहुंची. जहां उसने अपना इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मदद की गुहार लगाई है.
आंख के इलाज के लिए बेटी ने सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार, सीएम ने कही ये बात - अशोकनगर न्यूज
सीएम शिवराज सिंह उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुंगावली पहुंचे थे. जहां मंच पर दीपिका केवट अपना इलाज कराने के लिए रोते बिलखते हुए पहुंची, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उसे शांत कराते हुए उसके इलाज कराने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुंगावली पहुंचे थे. जहां मंच पर शिवराज सिंह के पास एक बेटी दीपिक केवट अपना इलाज कराने के लिए रोते बिलखते हुए पहुंची और मुख्यमंत्री के पैरों में गिरकर अपना इलाज कराने की गुहार लगाई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उसे शांत कराते हुए उसके इलाज कराने का आश्वासन दिए हैं.
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का दर्द भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि जब पूरी तरीके से सच्चा स्वशासन होगा, तो इस तरह किसी भी बेटी को रोना नहीं पड़ेगा. उनका प्रशासनिक अमले पर सीधा-सीधा तंज था कि यदि शासन की योजनाओं को प्रशासन सही से निभाने का प्रयास करें तो इस तरह से किसी को दुखी होकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.