अशोकनगर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कोरोना विभाग के मुख्य सचिव शिव शंकर शुक्ला ने जिले का दौरा किया. उन्होंने यहां टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल पर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए.
- कोविड के मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
इंदौर भोपाल के बाद अब अशोकनगर में भी कोरोना संक्रमण का खतरा लोगों में बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसके बावजूद भी स्थानीय लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करते देख रहे हैं. सड़कों पर बगैर मास्क के लोगों को देखा जा रहा है. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जहां अशोकनगर टीकाकरण केंद्र पर कोविड विभाग के मुख्य सचिव शिव शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ हिमांशु शर्मा और सिविल सर्जन एसएस छारी को जरुरी दिशा-निर्देश दिए, उनके निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में कलेक्टर अभय वर्मा भी मौजूद रहे.