मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंदेरी पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी देवी सिंह, 40 हजार का घोषित था इनाम - Dacoit devi singh

अशोकनगर जिले की चंदेरी पुलिस ने कुख्यात अपराधी देवी सिंह को पकड़ लिया है. देवी सिंह ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में कई गंभीर अपराध किए थे, जिसके चलते क्षेत्र में दहशत फैली थी. पुलिस फिलहाल अपराधी से पूछताछ में जुटी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

chanderi-police-arrested-criminal-devi-singh
चंदेरी पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी देवी सिंह

By

Published : Sep 23, 2020, 7:43 PM IST

अशोकनगर। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से लगे क्षेत्रों में कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी देवी सिंह को चंदेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है. पुलिस को अनुमान है कि आरोपी से पूछताछ में कई और अपराधों का खुलासा हो सकता है. अपराधी देवी सिंह पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में देवी सिंह नाम के युवक की दहशत बनी हुई थी. ललितपुर सहित अशोकनगर जिले में उसके द्वारा हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और फिरौती सहित कई अपराध पंजीबद्ध थे. अशोकनगर पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधी पर 10 रूपए का इनाम घोषित किया गया था, जबकि ग्वालियर रेंज के आईजी द्वारा इस पर 30 हजार रूपए का इनाम घोषित था.

हाल ही में देवी सिंह और उसके अन्य साथियों द्वारा प्राणपुर निवासी शैंकी जैन के घर में घुसकर मारपीट कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. जिस पर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ चक्का जाम किया था. जिसके बाद एसपी रघुवंश भदौरिया ने चंदेरी एसडीओपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी देवी सिंह की तलाश शुरू की गई.

मुखबिर और साइबर सेल की लोकेशन से सूचना मिली कि अपराधी देवी सिंह ललितपुर जिले के ग्राम टोरिया के पास जंगलों में छिपा हुआ है. मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर देवी सिंह बुंदेला को धर दबोचा. वहीं पुलिस उसके दूसरे साथियों को तलाश कर रही है. देवी सिंह पूर्व में ईसागढ़, चंदेरी, शिवपुरी, ललितपुर सहित झांसी में भी लगभग 16 अपराध घटित कर चुका है. जिसके कारण इसकी दहशत क्षेत्र में फैल गई थी.

एसपी रघुवंश भदौरिया ने बताया कि चंदेरी एसडीओपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिन्होंने आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम टोरिया के जंगलों से धर दबोचा. फिलहाल आरोपी ने अपराधों को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही कोर्ट में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details