मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुराने PWD रेस्ट हाउस परिसर में बिकेंगे चाट- पकौड़े, कलेक्टर मंजू शर्मा ने दिए निर्देश - ashok nagar collector manju sharma

रविवार को अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने गांधी पार्क से लगे हुए पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने नए रेस्ट हाउस के बनाए जाने की जानकारी दी. पुराने रेस्ट हाउस में हाथ ठेलों को लगाने और पार्किंग की व्यवस्था करने की प्लानिंग के बारे मे जानकारी दी.

Collector visited Rest House
कलेक्टर ने किया रेस्ट हाउस का भ्रमण

By

Published : Mar 1, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:30 PM IST

अशोकनगर। गांधी पार्क से स्टेशन रोड पर लगने वाले चाट-पकौड़ी के ठेले सहित अन्य हाथ ठेलों को पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस परिसर में शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा इसी परिसर में बाहनों के पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. कलेक्टर की मंशा है कि, आगामी 1 अप्रैल तक यह व्यवस्था शुरू हो जाए.

कलेक्टर ने किया रेस्ट हाउस का भ्रमण

रविवार को कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस, जो कि गांधी पार्क से लगा हुआ है, उसका भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि, नया रेस्ट हाउस तुलसी सरोवर पार्क के पास में बन गया है. इसलिए पुराने रेस्ट हाउस का उपयोग हाथ ठेलों को लगाने और पार्किंग के लिए किया जा सकता है. इसके लिए प्लानिंग की जा रही है. कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि, हो सकता है इसमें अधिक समय लगे, लेकिन शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए यह एक नया आयाम होगा.

कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि, पार्किंग को लेकर यातायात पुलिस और नगरपालिका सीएमओ को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं. अनचाही पार्किंग और हाथ ठेलों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे कि अन्य लोगों तक संदेश पहुंचे. इसके अलावा स्टेशन रोड के सभी मकानों के फ्रंट एक ही कलर थीम कराने की मंशा भी जिलाधीश ने व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि, अशोकनगर का रेलवे स्टेशन काफी अच्छा हो गया है. प्रदेश के अच्छे स्टेशनों में गिना जा रहा है. इसलिए हमारी ये भी प्लानिंग है कि, स्टेशन रोड के जितने भी मकान हैं उन सभी के फ्रंट पर एक ही कलर थीम की जाए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details