मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसलों में आग लगने का मामला, सांसद बांटेंगे सहायता राशि का प्रमाणपत्र - गेहूं की फसल

अशोकनगर में गेहूं की फसलों में आग लग गई थी, जिससे 1200 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी. वहीं सांसद आज किसानों को मुआवजे का प्रमाण पत्र पीड़ित किसानों को सौंपेंगे.

MPs will distribute certificate of aid amount
सांसद बांटेंगे सहायता राशि का प्रमाणपत्र

By

Published : Apr 6, 2021, 11:47 AM IST

अशोकनगर। जिले के मुंगावली तहसील में किसानों की फसलों में भीषण आग लग गई थी. जिससे 1200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी. इस नुकसान के बाद गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव आज किसानों को मुआवजा राशि का प्रमाण पत्र सौंपेंगे.

  • सांसद देंगे मुआवजा राशि का प्रमाण पत्र

के पी यादव भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही सांसद चंदेरी विधानसभा के नई सराय मंडल में घटावदा मतदान केंद्र पर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थापना दिवस मनाएंगे.

सीमित संसाधनों का रोना रो रहा दमकल विभाग

  • 1200 बीघा फसल में लगी थी आग

के पी यादव शाम को 4 बजे मुंगावली पहुंचकर बीते दिनों हुए ग्राम बिल्हेरु,भेड़का,काकर में 1200 बीघा गेहूं की फसल आगजनी से बर्बाद हो गई थी. जिस फसल की मुआवजा राशि का प्रमाण पत्र सांसद किसानों को बांटेंगे, जिससे उनके खाते में सीधे राशि आ जाएगी. कृषि मंत्री से सांसद ने मुलाकात कर स्वीकृत कराई सहायता राशि- आगजनी की घटना के बाद सांसद केपी यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की. जहां उन्होंने किसान की जली फसल के एवज में मुआवजा राशि दिलाने की बात कही थी. जिसके बाद कृषि मंत्री द्वारा 3 दिनों में सर्वे कराकर मुआवजा राशि देने का संसद को आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details