अशोकनगर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, जिसकी तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में अशोकनगर के वेदांत भवन में शनिवार शाम पंचायत सचिवों के साथ बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने मीटिंग की. जिसके बाद उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एफएसटी टीम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला - बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी
अशोकनगर में आचार संहिता का उल्लंघन कर पंचायत सचिवों के साथ बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी द्वारा मीटिंग की गई है. इसकी शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पढ़िए पूरी खबर...
बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी
ये भी पढ़ें:प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी रघुवंश भदौरिया ने बताया कि पंचायत सचिव और भाजपा प्रत्याशी की मीटिंग के आरोप को लेकर एफएसटी टीम ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी और पंचायत सचिवों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है, जिसमें पंचायत सचिवों को अज्ञात बताया है. एसपी ने कहा कि वीडियोग्राफी के आधार पर उनके नाम एफआईआर दर्ज की जाएगी.