मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: BPL राशन कार्ड की पात्रता पर्ची के लिए परेशान हितग्राही - chief minister shivraj singh chauhan

अशोकनगर में दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी हितग्राही को खाद्य विभाग की ओर से राशन वितरित नहीं किया गया है. वहीं हितग्राही राशन नहीं मिलने को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. जिसके बाद हितग्राही राशन के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं.

Troubled beneficiaries for ration
राशन के लिए परेशान हितग्राही

By

Published : Aug 19, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:42 PM IST

अशोकनगर।शहर के 22 वार्डों में 2 साल पहले सर्वे के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए थे. ताकि हितग्राहियों को सर्वे के आधार पर राशन मिल सकें. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी हितग्राही को खाद्य विभाग की ओर से राशन वितरित नहीं किया गया है.

पात्रता पर्ची के लिए परेशान हितग्राही

वहीं हितग्राही राशन नहीं मिलने को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. जिसके बाद हितग्राही राशन के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है.

दरअसल बीपीएल राशन कार्ड धारियों के हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री मिलती है. लेकिन राज्य सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड में पात्रता पर्ची होना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन लगभग 2 साल पहले शहर भर में सर्वे कराकर कई वार्डों में बीपीएल कार्ड लोगों के तैयार किए गए थे. जिससे लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने की आशा थी. लेकिन लगभग 2 साल बाद भी लोगों को पात्रता पर्ची नहीं मिलने के कारण उन्हें कलेक्ट्रेट पहुंचकर दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

कई बार कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर सहित खाद विभाग में हितग्राही आवेदन दे चुके हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा इस समस्या का कोई भी हल नहीं निकाला गया है. इस समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्रीकांत हितग्राहियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे.

जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द पात्रता पर्ची दिलाने की मांग रखी है. हितग्राही ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण उन्हें खाद्यान्न नहीं मिला था. इसके लिए वह राज्य सरकार की लापरवाही मानते हैं. जिसकी वजह से हितग्राहियों को पात्रता पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details