अशोकनगर। 'गुना लोकसभा सीट से अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की जूती भी चुनाव लड़ेगी तो वह करीब दो लाख वोटों से जीतेगी'. इस बयान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. कांग्रेसियों के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी कार्यकर्ता नीरज मनोरिया का कहना है कांग्रेस बौखला गयी है.
'गुना से सिंधिया की जूती भी चुनाव लड़ेगी, तो वह दो लाख वोटों से जीतेगी'
'गुना लोकसभा सीट से अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की जूती भी चुनाव लड़ेगी तो वह करीब दो लाख वोटों से जीतेगी'. इस बयान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि सिंधिया चुनाव हारने की कगार पर हैं, क्योंकि जनता में उनके खिलाफ भारी आक्रोश है. कांग्रेस नेताओं के बयानों से लग रहा है कि वह बौखला गये हैं. खुद सिंधिया अपनी टिकट घोषित नहीं करा पाए हैं. जनता उनसे नाराज है और इस बार उन्हें हराकर वापस ग्वालियर भेजेगी.
सोशल मीडिया पर इस बयान के जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है. बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस की बेचैनी और बौखलाहट बताया है. मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का बयान अब तक सामने नही आया है.