अशोकनगर। गुना, शिवपुरी और अशोकनगर संसदीय क्षेत्र में कोई भी बड़ी सिंचाई परियोजना न होने पर किसानों को सिंचाई के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसका सीधा असर उनकी उपज पर होता है और किसानों की आय प्रभावित होती है. किसानों की मांग व उनकी चिंता को दूर करने के उद्देश्य से गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव द्वारा किसानों से संबंधित विषय संसद में उठाया गया.
सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि आधुनिक तकनीक की सिंचाई परियोजना इस क्षेत्र में स्थापित की जाए. बजट सत्र के शून्य काल में बोलते हुए डॉक्टर केपी यादव द्वारा कहा गया कि उनकी लोकसभा के तीनों जिले कृषि पर निर्भर हैं. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश के किसानों की आय को दोगुना करना है. इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमें अव संरचनात्मक व मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की आवश्यकता है.