मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद केपी यादव का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, इस मामले में हुई कार्रवाई - केपी यादव

बीजेपी सांसद केपी यादव का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है. ये कार्रवाई की मुंगावली से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह यादव की शिकायत पर की गई जांच के बाद की गई. कलेक्टर ने मंजू शर्मा ने गलत जानकारी देने पर कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है.

kp yadav, bjp mp
केपी यादव, बीजेपी सांसद

By

Published : Dec 17, 2019, 12:46 PM IST

अशोकनगर। गुना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद केपी यादव और उनके बेटे का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई बेटे को पिछड़ा वर्ग आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए अपनी वार्षिक आय कम बताने के मामले में की गई है. सांसद केपी यादव पर ये कार्रवाई मुंगावली से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह यादव की शिकायत पर की गई है.

मंजू शर्मा, कलेक्टर, अशोकनगर
बताया जा रहा है कि, केपी यादव ने अपनी वार्षिक आय 39 हजार बताई थी. जबकि उनकी आय इससे ज्यादा पाई गई. कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह यादव की शिकायत पर मुंगावली के एसडीएम ने सांसद डॉक्टर केपी यादव और उनके बेटे जाति का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है. हालांकि केपी यादव ने इस जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करके चुनाव नहीं लड़ा था.

केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि अभी तक इस मामले में बीजेपी और केपी यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

आगे यह हो सकती है कार्रवाई
कानून विशेषज्ञों के मुताबिक आईपीसी की धारा 466 एवं 181 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकतम सात वर्ष की सजा का प्रावधान है. मामले में बातचीत करने के लिए जब सांसद केपी यादव से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. हालांकि इस मामले को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक के द्वारा उठाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details