अशोकनगर । बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के अस्पताल चौराहे पर एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली गई. कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर एक आम सभा आयोजित की, जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ बीजेपी ने निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह विरथरे
अशोकनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसके माध्यम से उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया उन्मूलन के नाम पर कमलनाथ सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को लगातार परेशान कर रही है.
![प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ बीजेपी ने निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन BJP holds rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5825071-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में शिवपुरी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह विरथरे ने बताया कि मध्य प्रदेश में जबसे कमलनाथ की सरकार आई है, तब से गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही है. माफिया उन्मूलन के नाम पर कांग्रेस सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को लगातार परेशान कर रही है, जिससे आम जनता के बीच में भय का वातावरण व्याप्त है. इस माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं.
इस दौरान पूर्व विधायक ने चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान पर अवैध खदान और जमीनों पर कब्जा करने के आरोप लगाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस के द्वारा किए गए अवैध उत्खनन पर कार्रवाई ना करते हुए केवल बीजेपी के पदाधिकारियों को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया है. लेकिन यदि प्रशासनिक अधिकारी नहीं माने तो कलेक्ट्रेट के अंदर घुस कर प्रदर्शन किया जाएगा.