अशोकनागर। उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. जिसको लेकर गुरुवार को अशोकनगर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी ने रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया. इसके एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने भी अपना नामांकन किया था.
अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी ने किया नामांकन - जजपाल सिंह जज्जी ने किया नामांकन
अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी ने रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.
जजपाल सिंह जज्जी
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा उम्मीदवार ने बताया कि, इस क्षेत्र से वो चुनाव लड़ रहे हैं, क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया है. जज्जी ने कहा कि, क्षेत्र का हर मतदाता जागरूक है, जो सकारात्मक सोच रखता है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि, पार्टी की तरफ से चुनाव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. आज नामांकन दाखिल करने की बात को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि, वो तो ईश्वरवादी हैं और वो वही करते हैं जो ईश्वर कराता है.