अशोकनगर। चुनाव की कशमकश में हुई थकान को मिटाने के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी दिनचर्या बदल ली है. भाजपा प्रत्याशी चुनाव के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपनी खेती बाड़ी के अलावा परिवार जनों से मुलाकात की. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताया. दोनों ही प्रत्याशी अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
अशोकनगर विधानसभा: मतदान के बाद उम्मीदवार बिता रहे सुकून के पल - मतदान के बाद बीजेपी
अशोकनगर विधानसभा में मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने- अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता रहे हैं.
3 नवंबर को मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. मतदान होने के बाद अशोकनगर विधानसभा के दोनों ही प्रत्याशियों ने सुकून भरा समय व्यतीत किया. अपना पूरा दिन अपने परिवार जनों को दिया. भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी मतदान होने के बाद अपने पैतृक गांव भादोन पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खेतों में पहुंचकर फसलों की बुवाई करवाई. उनका कहना है कि, बहुत दिनों के बाद वो अपने गांव पहुंचे हैं, जहां उनके माता-पिता और छोटे-छोटे बच्चों से मिलने का मौका मिला. ये पल उनके लिए काफी सुकून के हैं. इसके अलावा चुनावों के चलते फसलों की बुवाई में काफी देरी हो गई थी, लेकिन अब गांव पहुंचकर खेतों में बुवाई कराई है. उनका कहना है की, जीत को लेकर वो किसी भी तरह की चिंता नहीं करते, क्योंकि जो भी जनता ने मतदान किया है. ईवीएम मशीन में कैद है. अब 10 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद ही डिस्कस किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे का कहना है कि, मतदान के बाद काफी सुकून भरा पल महसूस किया है, सुबह जल्दी उठना क्षेत्र में जाना और उसके बाद रात को 11 बजे तक घर लौटना काफी कशमकश के दिन रहे हैं, मतदान के बाद परिवार के साथ बैठने का मौका मिला. उनका कहना है कि, जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, क्योंकि उन्होंने पहले भी कहा था कि, 'ये चुनाव जनता लड़ रही है और जब जनता चुनाव लड़ती है तो जीत सत्य की होती है और ऐसा ही होगा'.