अशोकनगर। कांग्रेस सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन-पत्र की अर्थी यात्रा निकाली. वहीं कलेक्ट्रेट के बाहर अर्थी का दहन भी किया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल के बाहर से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन-पत्र की अर्थी यात्रा निकाली गई. यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए लगभग 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन इस बीच जनता द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया.
भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन पत्री की अर्थी यात्रा
उन्होने कहा कि शासन की कई योजनाएं कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दी गई है. सरकार बनने के बाद किसानों से किए गए वादे भी पूरे नहीं किए गए, जिसके अंतर्गत ₹2,00,000 का भुगतान भी किसानों को अब तक नहीं किया गया है. बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार नहीं दिलाया गया और तो और लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य कई योजनाएं भी कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दी गई है, जिसके कारण नीचे तबके के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जब बीजेपी कार्यकर्ता अर्थी को लेकर कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे, तभी कार्यकर्ता अर्थी को कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ले जाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. पुलिसकर्मियों ने जल रही अर्थी पर डंडे बरसा कर उसे बुझाने का प्रयास किया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार इसरार खान को एक आवेदन सौंपा. जिसमें बीजेपी द्वारा चलाई गई योजना को शुरू करने की मांग की गई.