मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट - Ashoknagar police

एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

suicide
सुसाइड न्यूज

By

Published : Jun 9, 2021, 2:27 PM IST

अशोकनगर। पछाड़ीखेड़ा रोड स्थित एसबीआई बैंक में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब बैंक खोलने के लिए कर्मचारी पहुंचे तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला. जिसकी जानकारी तत्काल सिटी कोतवाली को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बैंककर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि मनीष दुबे नाम का कर्मचारी बैंक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था, जो सुबह 9 बजे से देर शाम तक बैंक में अपनी ड्यूटी करता था. ड्यूटी के बाद कर्मचारी देर रात तक घर चला जाता था, लेकिन अचानक बैंक के अंदर फांसी लगाने के कारण बैंक प्रबंधन पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस पूरे मामले में सीसीटीवी भी बंद पाए गए हैं. मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, जब कर्मचारी की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 5 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों द्वारा उस पर दबाव बनाए जाने का जिक्र किया गया है. पीड़ित ने उन्हीं लोगों को अपनी मौत का दोषी बताया है. मृतक कर्मचारी का 7 साल का बेटा है, जबकि उसकी पत्नी की 5 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details