मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैजू बावरा की समाधि पर हाजिरी लगाने से मुकम्मल हो जाता है अधूरा प्यार! - अशोक नगर न्यूज

अशोकनगर जिले के चंदेरी में प्रसिद्ध संगीतकार बैजू बावरा की समाधि है. जहां लगे पौधों पर अनगिनत प्रेमी जोड़ों के नाम उकेरे गए हैं. ऐसी मान्याता है कि इस पौधे के पत्ते पर अपने प्रेमी का नाम लिखने से वह हमेशा के लिए उसका जीवन साथी बन जाता है.

इश्क पौधे पर लिखते है अपने प्रेमी का नाम

By

Published : Aug 26, 2019, 7:26 PM IST

अशोक नगर। प्यार वो खूबसूरत एहसास है, जिसे लफ्जों में बयां करना मुश्किल होता है, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. इस प्यार के सिर्फ होने भर की देर होती है, इसके बाद तो प्यार के पक्षी इसे मुकम्मल करने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं, लेकिन एक ऐसा स्थान है, जहां लगे कैक्टस के पौधों पर महज नाम लिखने भर से प्यार मुकम्मल हो जाता है. इसी विश्वास में आशिक बैजू बावरा की समाधि पर पहुंचते हैं और वहां लगे पौधों पर अपने प्रेमी का नाम लिखते हैं, उनको विश्वास है कि उन्हें उनका प्यार जरूर मिल जाएगा.

इश्क पौधे पर लिखते है अपने प्रेमी का नाम
अशोकनगर जिले के चंदेरी में प्रसिद्ध संगीतकार बैजू बावरा की समाधि है. जहां लगे पौधों पर अनगिनत प्रेमी जोड़ों के नाम उकेरे गए हैं. ऐसी मान्याता है कि इस पौधे के पत्ते पर अपने प्रेमी का नाम लिखने से वह हमेशा के लिए उसका जीवन साथी बन जाता है.मुंबई की तनिष्का का कहना है उन्होंने सुना है कि बैजू बावरा की समाधि स्थल पर मन्नत मांगने पर उनकी मुरादें पूरी हो जाती हैं, जबकि एक अन्य युवक ने बताया कि उसने भी अपनी अर्जी लगा दी है और उसे भरोसा भी है कि अब उसका प्यार उसे मिल जाएगा.बैजू बावरा महान संगीतकार होने के साथ ही आशिक भी थे. जिससे ये मान्याता है कि उनकी समाधि पर आकर पत्ते पर नाम लिखने से अधूरा प्यार पूरा हो जाता है, यही वजह है कि चंदेरी स्थित बैजू बावरा की समाधि पर आये दिन प्रेमियों का मजमा लगा रहता है. ईटीवी भारत मध्यप्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details