बैजू बावरा की समाधि पर हाजिरी लगाने से मुकम्मल हो जाता है अधूरा प्यार! - अशोक नगर न्यूज
अशोकनगर जिले के चंदेरी में प्रसिद्ध संगीतकार बैजू बावरा की समाधि है. जहां लगे पौधों पर अनगिनत प्रेमी जोड़ों के नाम उकेरे गए हैं. ऐसी मान्याता है कि इस पौधे के पत्ते पर अपने प्रेमी का नाम लिखने से वह हमेशा के लिए उसका जीवन साथी बन जाता है.
अशोक नगर। प्यार वो खूबसूरत एहसास है, जिसे लफ्जों में बयां करना मुश्किल होता है, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. इस प्यार के सिर्फ होने भर की देर होती है, इसके बाद तो प्यार के पक्षी इसे मुकम्मल करने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं, लेकिन एक ऐसा स्थान है, जहां लगे कैक्टस के पौधों पर महज नाम लिखने भर से प्यार मुकम्मल हो जाता है. इसी विश्वास में आशिक बैजू बावरा की समाधि पर पहुंचते हैं और वहां लगे पौधों पर अपने प्रेमी का नाम लिखते हैं, उनको विश्वास है कि उन्हें उनका प्यार जरूर मिल जाएगा.