मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद वेंटिलेटर पर जिला अस्पताल का SNCU, वार्ड में बंद पड़े AC, चूहों के कारण भी नवजात असुरक्षित - SNCU

जिला अस्पताल में SNCU के बंद पड़े एयर कंडीशनर नवजात बच्चों के लिए बीमारियों का कारण बन रहे हैं. अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

जिला अस्पताल का SNCU भारी कमियों से जूझ रहा है

By

Published : Sep 10, 2019, 1:01 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल का स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट भारी कमियों से जूझ रहा है. SNCU में लगे एयर कंडीशनर बंद पड़े हैं, जो नवजातों के लिए बीमारी का कारण बन रहे हैं. वहीं सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में चूहों का भी आना-जाना है, जो बच्चों के लिए बहुत ही हानिकारक है. साथ ही बच्चे इसकी वजह से बहुत असुरक्षित हैं.

जिला अस्पताल के SNCU में भारी अव्यवस्थाएं

वहीं पूरे वार्ड में विद्युत लाइनें खुली पड़ी हुई है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है. जिला अस्पताल में SNCU में लगे एयर कंडीशनर बंद पड़े हैं. कुछ एयर कंडीशनर की लाइन भी चोरी हो गई है, जिससे SNCU का टेंपरेचर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. वार्ड का तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच होना चाहिए, इससे अधिक तापमान होने पर बच्चों को हाइपोथर्मिया रोग हो सकता है, जबकि कम होने पर निमोनिया जैसे जानलेवा रोग होने की संभावना रहती है. इस लापरवाही पर SNCU में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्सों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

जब इस मामले में सीएचएमओ और प्रभारी सिविल सर्जन जसराम त्रिवेदिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने आज ही राउंड लिया है. उन्होंने कहा कि SNCU वार्ड और सारी अव्यवस्थाओं को दो दिन में सही करा दिया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर करीब 10 दिन से जिला अस्पताल के SNCU में एसी खराब होने का मामला खूब चल रहा है. लोग व्हाट्सएप और फेसबुक पर अस्पताल प्रबंधन के बारे तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details