मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: जिला अस्पताल में शिविर लगाकर बनाए गए आयुष्मान कार्ड - camping in district hospital ashoknagar

आयुष्मान भारत योजना के एक साल पूरा होने पर अशोकनगर जिला अस्पताल में शिविर लगाया गया, जहां लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ निशुल्क इलाज भी किया गया.

शिविर लगाकर बनाए गए आयुष्मान कार्ड

By

Published : Sep 23, 2019, 8:21 PM IST

अशोकनगर।आयुष्मान भारत योजना का सोमवार को एक साल पूरा हो गया. एस मौके पर अशोकनगर जिला अस्पताल में शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, साथ ही डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का इलाज भी किया.

शिविर लगाकर बनाए गए आयुष्मान कार्ड

शिविर में जिले भर से काफी तादात में लोग पहुंचे. जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका था, उन्होंने कार्ड बनाए जाने के लिए अपने आवेदन जमा किए, जिसमें शिविर के कार्यकर्ताओं ने उनकी मदद की. शिविर के बाद इन सभी आवेदनों की जांच कर कार्ड जारी किए जाएंगे.

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जसराम त्रिवेदी ने बताया कि जिले में एक साल में एक लाख 27 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, सात ही अब तक इस योजना के तहत जिला अस्पताल में लगभग छह सौ मरीज इलाज करवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details