अशोकनगर। कलेक्ट्रेट भवन में ऑटोमैटिक सैनिटाइज मशीन लगाई गई है. कलेक्ट्रेट भवन में पुलिस विभाग सहित समस्त विभागों के कार्यालय संचालित होते हैं. जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगाया गया है. इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर अनुज रोहतगी ने अपने हाथों को सैनिटाइज कर मशीन का निरीक्षण भी किया.
कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैनात की गई है, जो कलेक्ट्रेट भवन में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करती है. जिसमें 15 जून से लगातार आज तक लगभग 10 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें अधिक तापमान होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.