मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोने से भी खरी ऑटोचालक की ईमानदारी, डेढ़ तोले की अंगूठी मालिक को लौटाई - अशोकनगर न्यूज

अशोकनगर के सेमरी गांव में एक ऑटोचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उसने ऑटो में गिरी सोने की अंगूठी को उसके मालिक को वापिस कर दिया.

auto-driver-returned-the-gold-ring-to-the-owner-in-ashoknagar
ऑटोचालक की ईमानदारी

By

Published : Dec 11, 2019, 6:24 PM IST

अशोकनगर। शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो में गिरी सोने की अंगूठी मालिक को वापस कर दी. जबकि जिस महिला की वह अंगूठी थी, उसने अंगूठी मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. महिला के परिजनों को लग रहा था कि अंगूठी मैरिज गार्डन या रास्ते में गिर गई होगी. अंगूठी कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है.

ऑटोचालक की ईमानदारी

ऑटो चालक हरिनारायण ने बताया कि वह सेमरी गांव से सेवा सिंह संधू के परिजनों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरिज गार्डन तक छोड़ने आया था. उसको छोड़ कर जब ऑटो लेकर स्टेशन पहुंचा, तो उसकी नजर ऑटो में पड़ी सोने की अंगूठी पर पड़ी. हरिनारायण को समझते देर नहीं लगी कि ये अंगूठी जिनको वह मैरिज गार्डन में छोड़ कर आया है उन्हीं लोगों की है.

ऑटो चालक उस परिवार के लोगों को जानता था. जिसके बाद वह अगले दिन उनके घर पहुंचा. सोने की अंगूठी को परिवार उनको वापस कर दी. अंगूठी मिलने के बाद सेवा सिंह संधू ने ऑटोचालक हरिनारायण को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details