अशोकनगर। पिपरई इलाके में पुरानी रंजिश के चलते राजेंद्र सिंह यादव पर 6 लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पुरानी रंजिश के चलते हत्या
बात दें कि यह पूरा मामला पिपरई थाना क्षेत्र का है जहां पुरानी रंजिश के चलते पिपरई निवासी राजेंद्र सिंह यादव कि गांव के ही 6 लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक राजेंद्र के बेटे जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र सिंह गांव पटपुरा से पिपरई पैदल आ रहे थे. तभी रास्ते में पिपरई पेट्रोल पंप के पास 8-9 लोग बाइक से आए. और उन्होंने लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी. तो जयपाल अपने भाई अजय पाल और उनकी मां गुड्डी बाई घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान दबंगों ने उनपर भी हमला कर दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. इस हमले में गुड्डीबाई को भी चोट आई है.
- पिपरई पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप