मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीवानगी की हद: 14 साल अन्न, फल और सब्जी छोड़ की तपस्या,अब राहुल गांधी से मिलने पैदल निकला महेंद्र - mp hindi news

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने की ख्वाहिश लिए एक युवक पैदल ही अपने गांव से दिल्ली के निकल पड़ा है. युवक का दावा है कि राहुल गांधी से मिलने की जिद पर वह 14 सालों से केवल दूध पर जीवित है. अन्न, फल, फूल और सब्जी त्याग कर चुका है. राहुल गांधी से मुलाकात के लिए उसके कई नेताओं से भी गुहार लगाई थी, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो उसके खुद ही दिल्ली जाकर मुकालात करने की ठान ली.

ashoknagar youth crazy for rahul gandhi
दीवानगी की हद

By

Published : Apr 12, 2023, 6:29 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 10:38 AM IST

राहुल गांधी से मिलने पैदल निकल पड़ा महेंद्र

अशोकनगर। अपने चहेते नेता से मिलने के लिए ऐसी दीवानगी कम ही देखने को मिलती है. अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र के महेंद्र कटारिया ने कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं से राहुल गांधी से मिलाने की गुहार लगाई. लेकिन जब युवक की मुलाकात राहुल गांधी से नहीं हुई तो उसने एक अजीबो गरीब प्रण लिया, कि वह अन्न, फल, फूल और सब्जी त्याग देगा. वर्ष 2009 से 2023 तक युवक ने इन सभी चीजों का त्याग करते हुए केवल दूध पीकर ही अपने आप को जीवित रखा. मन और दिल में केवल जिद थी तो सिर्फ राहुल गांधी से मिलने की.

दिग्विजय सिंह के साथ महेंद्र कटारिया

14 सालों से दूध पर जीवित: हम बात कर रहे हैं मुंगावली विधानसभा के बमोरी खुटिया गांव के रहने बाले महेंद्र सिंह कटारिया की. जिन्होंने राहुल गांधी से मिलने की जिद पर 14 सालों से फल, सब्जी त्यागकर केवल दूध के सहारे रहकर उपवास किया. यह जिद केवल अपने पसंदीदा नेता राहुल गांधी से मिलने की थी. राहुल गांधी से मिलने के लिए महेंद्र के परिवारजनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पत्र के माध्यम से अपने महेंद्र को राहुल गांधी से मिलवाने का आग्रह किया था.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत: इसके अलावा युवक ने पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सचिन यादव, जयवर्धन सिंह सहित कई राजनेताओं से गुहार लगाकर राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन उसका यह प्रयास व्यर्थ रहा. मजबूर होकर युवक 14 सालों से अन्न, सब्जी का त्याग कर दूध पीकर ही अपना उपवास कर रहा है. लेकिन जब इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई, तो वह पैदल ही राहुल गांधी से मिलने के लिए अपने गांव से निकल पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग एवं कांग्रेस नेताओं ने महेन्द्र को माला पहनाकर स्वागत करते हुए उसका उत्साहवर्धन भी किया. अब देखने वाली बात यह होगी कि उसकी पैदल यात्रा के बाद वह दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिल पाता भी है या नही..? अपने नेता से मिलने की महेंद्र की ख्वाहिश पूरी होगी या अब भी अधूरी रह जाएगी...?

Last Updated : Apr 12, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details